मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में आज से 15 सितंबर तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली और हावड़ा जिलों में तेज वर्षा की सम्भावना व्यक्त की है।
विभाग ने इस दौरान बांकुरा और पश्चिम मिदनापुर जिलों में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी 15 सितंबर तक छिटपुट से तेज वर्षा होने का अनुमान है।
राज्य के तटीय इलाकों में मछुआरों को रविवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।