उत्तराखंड के केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है। इस तीर्थ स्थल के लिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को मंदिर के कपाट खुलने के बाद सिर्फ दो दिनों में 55 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ का दर्शन कर चुके हैं। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।
प्रत्येक तीर्थयात्री को बाबा के दर्शन का निर्बाध और व्यवस्थित अनुभव प्रदान करने के लिए भीड़ प्रबंधन करने के लिए पहली बार टोकन की सुविधा दी जा रही है।
इससे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट आज खोले गए हैं।
सभी आवश्यक प्रबंधन सुनियोजित तरीके से कार्यान्वित करते हुए उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है।