मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 9:22 अपराह्न | बजट-जुएल ओराम

printer

देश में जनजातीय समुदाय के कल्‍याण से जुड़ी योजनाओं को लागू करने के लिए आवंटित धनराशि में 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है- केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम

 

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि देश में जनजातीय समुदाय के कल्‍याण से जुड़ी योजनाओं को लागू करने के लिए आवंटित धनराशि में 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आज अगरतला में एक संवाददाता सम्‍मेलन में  केंद्रीय बजट 2024-25 के महत्‍वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देते हुए श्री ओराम ने बताया कि देश में जनजातीय समुदाय से जुडी योजनाओं पर 13 हजार करोड रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्‍होंने बताया कि पूर्वोत्‍तर विशेष अवसंरचना विकास योजना के तहत चार सौ 58 करोड रुपये की लागत से त्रिपुरा के लिए 14 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है। उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति उन्‍नत ग्राम अभियान के तहत देश भर के 63 हजार गांवों को शामिल किया जायेगा।  श्री जुएल ओराम ने बताया कि देश भर की 25 हजार ग्रामीण बस्तियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे में लाया जायेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला