इस वर्ष के पहले नौ महीनों की अवधि में देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। बाजार से 49 अरब 20 करोड़ डॉलर की कमाई हुई। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अब तक घरेलू शेयर बाजार में 155 प्रतिशत का उछाल देखा गया।
लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार घरेलू कंपनियों की ओर से जारी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गमों के जरिए शेयर बाजार से नौ अरब बीस करोड़ डॉलर जुटाए गए। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह 96 प्रतिशत अधिक है।
रिपोर्ट के अनुसार आधारभूत संरचना, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल और उपभोक्ता उत्पादों के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखी गई।