मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 7:38 पूर्वाह्न

printer

देश में इस वर्ष खरीफ फसलों की बुआई में उल्लेखनीय प्रगति हुई: रिपोर्ट

देश में इस वर्ष खरीफ फसलों की बुआई में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। अब तक कुल 1,065 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खरीफ फसल की बुआई हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान बुआई का क्षेत्रफल लगभग 1,044 लाख हेक्टेयर था। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने कल खरीफ फसलों के बारे में प्रगति रिपोर्ट जारी की है।

धान की बुआई का क्षेत्र 394.28 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान करीब 378 लाख हेक्टेयर था। दलहन की खेती भी पिछले साल के करीब 115 लाख हेक्टेयर से बढ़कर इस साल 122 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गई है। मोटे अनाज, तिलहन की बुआई में भी वृद्धि देखी गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला