मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 23, 2025 7:31 अपराह्न

printer

दुनिया को भारत से उम्मीदें अधिकः डॉ0 एस0 जयशंकर

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने काशी को भारत का सांस्कृतिक केंद्र बताते हुए कहा है कि काशी तमिल संगमम काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने विशेष संबंध का उत्सव है।

 

    वाराणसी में आज परंपरा, तकनीक और दुनिया पर काशी तमिल संगमम के शैक्षणिक सत्र को संबोधित करते हुए श्री जयशंकर ने कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है और विभिन्न संस्कृतियों के बावजूद यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाता है।

 

    काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय स्थि‍त भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान के छात्रों के साथ एक अन्य सत्र में विदेश मंत्री ने कहा कि आज दुनिया को भारत से ज्यादा उम्मीदें हैं और हमारे देश की दुनिया के प्रति जिम्मेदारियां भी ज्यादा हैं।

 

    श्री जयशंकर ने तमिल और विदेशी प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 45 राजदूतों और विश्‍वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला