राजधानी के भारत मण्डप में विश्व पुस्तक मेला जारी है। देशभर से बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे हैं। इस वर्ष मेले की थीम ‘हम भारत के लोग’ है, जो भारत गणराज्य के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव को विशिष्ट रूप से दर्शा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस बार मेले का साझेदार देश रुस है:
विश्व पुस्तक मेले में शैक्षणिक किताब, उपन्यास और प्रसिद्ध हस्तियों के जीवन पर प्रकाशित किताबों के स्टॉलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके अलावा बच्चों के लिए विशेष तौर पर बनाए गए पवेलियन में भी लोग बच्चों के साथ किताबों की खरीदारी कर रहे हैं।
इस पवेलियन में बच्चों के पसंदीदा कार्टून पर आधारित कॉमिक्स बुक्स और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का विशेष आयोजन किये जा रहे हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में आगरा से मेले में आए एक पुस्तक प्रेमी यश ने मेले के बारे में अपने अनुभव साझा किए हैं।
वहीं, पुस्तक मेले में भारत अरब संस्कृति केंद्र के निदेशक जिकुर्र-उर-रहमान ने बताया कि आगुंतकों में पढ़ने की रूचि देखने को मिल रही है।
नौ दिवसीय इस पुस्तक मेले में पचास से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं। पुस्तक प्रेमियों के लिए यह मेला सुबह ग्यारह बजे से रात आठ बजे तक खुला है।