मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2025 6:34 पूर्वाह्न

printer

विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2026 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2026 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इससे पहले जून में विश्‍व बैंक ने वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। मजबूत घरेलू माँग, प्रबल ग्रामीण विकास तथा माल और सेवा कर-जीएसटी सुधारों के सकारात्मक प्रभाव के कारण यह बढोतरी की गई है।

   

दक्षिण एशिया में विकास के बारे में विश्व बैंक ने कहा है कि मज़बूत उपभोग वृद्धि के बल पर भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

   

विश्व बैंक ने इस वर्ष दक्षिण एशिया में विकास दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, हालाँकि 2026 में इसके 5.8 प्रतिशत तक धीमी हो जाने का भी अनुमान है, जो अप्रैल से 0.6 प्रतिशत अंक की गिरावट के पूर्वानुमान से कम है। विश्‍व बैंक ने कहा है कि अनिश्चित सामाजिक-राजनीतिक अशांति और कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता – एआई जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से श्रम बाजार में व्‍यवधान के कारण दक्षिण एशिया में मंदी का जोखिम बना रहेगा।