मार्च 11, 2025 3:29 अपराह्न

printer

अप्रैल तक पूरा हो जाएगा तवी रिवर फ्रंट परियोजना के पहले चरण का कामः जावेद अहमद राणा

जम्मू-कश्मीर में जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा कि तवी रिवर फ्रंट परियोजना का पहला चरण निर्धारित 143 करोड़ रुपये की लागत के अंदर इस वर्ष अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि श्री राणा ने विधानसभा में अरविंद गुप्ता द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के उत्‍तर में यह जानकारी दी।

 

तवी बैराज कार्यों पर जवाब देते हुए श्री राणा ने कहा कि 64 करोड 80 लाख रुपये की अनुमानित लागत के साथ काम शुरू किया गया है और 36 करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि तवी बैराज और कृत्रिम झील का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला