नवम्बर 24, 2025 11:31 पूर्वाह्न | #WinterSession #Assam #LegislativeAssembly #AssamLegislativeAssembly

printer

कल से शुरू होगा असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र

असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होकर शनिवार तक चलेगा। सत्र के पहले दिन अध्यादेश और रिपोर्ट पेश की जाएंगी। विभिन्न सरकारी समितियों और बोर्डों के सदस्यों के चुनाव के लिए प्रस्ताव, 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक माँगों और अनुपूरक विनियोग की सूची प्रस्तुत की जाएगी और सरकारी विधेयक पेश किए जाएँगे। इस सत्र में राज्य सरकार 1983 में असम आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर तिवारी आयोग की रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें मोरीगांव जिले के नेल्ली में तीन हज़ार लोग मारे गए थे।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला