मार्च 11, 2025 6:28 अपराह्न

printer

इस वर्ष पहली अप्रैल से खादी कारीगरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी

इस वर्ष पहली अप्रैल से खादी कारीगरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान में चरखा चलाने के लिए कताई करने वालों को साढ़े 12 रुपये प्रति लच्‍छा मिलते हैं, जिसे अब बढ़ाकर 15 रुपये प्रति लच्‍छा किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में सरकार ने खादी कारीगरों की मजदूरी में दौ सौ 75 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि की है। श्री कुमार ने कहा कि खादी क्रांति ने कारीगरों के जीवन में एक बड़ा बदलाव किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला