उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज एलवीएम 3-एम 6 द्वारा अमरीकी अंतरिक्ष ब्लूबर्ड ब्लॉक-टू संचार उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री राधाकृष्णन ने भारत से पृथ्वी की निचली कक्षा में अब तक के सबसे वजनी उपग्रह के सफल प्रक्षेपण की सराहना की है।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, भारोत्तोलन क्षमता को बढ़ाने और वैश्विक वाणिज्यिक प्रक्षेपण बाजार में अपनी भूमिका को विस्तार देने में देश के नेतृत्व का उल्लेख किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह उपलब्धि, भारत द्वारा अंतरिक्ष में लगातार नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक गौरवशाली प्रयास को दर्शाती है।