अप्रैल 29, 2025 12:00 अपराह्न

printer

श्रीलंका के वाहन आयातक एसोसिएशन ने आयातित वाहनों की बिक्री में गिरावट का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया

 

श्रीलंका के वाहन आयातक एसोसिएशन ने कहा है कि सात हजार कारों के आयातित स्टॉक का लगभग 75 प्रतिशत पहले ही बिक चुका है। मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसाद मेनेज ने आयातित वाहनों की बिक्री में गिरावट का सुझाव देने वाली मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया और कहा कि वाहन आयात लगातार फिर से शुरू हो गया है। श्री प्रसाद ने वाहन की कीमतों में वृद्धि का श्रेय जापानी मुद्रा येन के मजबूत होने और आयात करों में वृद्धि को दिया। कोविड और उसके बाद आर्थिक संकट के कारण 2021 से आयात प्रतिबंध की लंबी अवधि के बाद श्रीलंका ने इस वर्ष फरवरी से वाहन आयात फिर से शुरू किया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला