मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 8:34 पूर्वाह्न

printer

पौड़ी गढ़वाल में 6 अगस्त को आई आपदा के प्रभावितों को उत्तराखंड सरकार अब धराली और थराली की तर्ज पर राहत पैकेज देगी

पौड़ी गढ़वाल में 6 अगस्त को आई आपदा के प्रभावितों को राज्य सरकार अब धराली और थराली की तर्ज पर राहत पैकेज देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि जिनके मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को भी 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसका एक हिस्सा एसडीआरएफ फंड से और बाकी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों तक राहत राशि जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए।

 

गौरतलब है कि 6 अगस्त को पौड़ी तहसील के ग्राम सैंजी, पट्टी बाली कण्डारस्यूं और ग्राम रैदुल, पट्टी पैडुलस्यूं में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ। इस प्राकृतिक आपदा में कई आवासीय भवनों और कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ था।

 

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 22 अगस्त को थराली में आई आपदा का वैज्ञानिक अध्ययन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पता लगाना आवश्यक है कि हिमालयी क्षेत्रों में ऐसी घटनाएँ क्यों बढ़ रही हैं और पानी के साथ इतना मलबा कैसे नीचे आ रहा है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि विशेषज्ञ शीघ्र ही थराली का दौरा करेंगे।