अमरीका में सीनेट ने अगले रक्षा मंत्री के रूप में पेट हैग्सैट की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। इससे पहले सीनेट में उनके पक्ष और विरोध में पचास-पचास वोट पड़े। इसके बाद उपराष्ट्रपति जे.डी. वैन्स ने सीनेट के अध्यक्ष के रूप में अपना वोटे श्री हैग्सैट के समर्थन में डालकर उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
इसे राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों ने कदाचार के कई आरोपों के आधार पर श्री हैग्टसैट की उम्मीदवारी का विरोध किया था।
श्री पेट हैग्सैट पर यौन उत्पीड़न, व्यभिचार आदि के आरोप हैं।