जून 15, 2025 9:21 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को वांशिगटन में सेना की परेड में आमंत्रित किया गया

अमरीका ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को वांशिगटन में सेना की परेड में आमंत्रित किया गया था। अमरीका ने इन ख़बरों का फर्जी बताया है। व्‍हाइट हाउस के एक अधिकारी ने स्‍पष्‍ट किया है कि किसी भी विदेशी सैन्‍य प्रमुख को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था।

 

अमरीकी सेना की स्‍थापना 14 जून 1775 को हुई थी और इसी को ध्‍यान में रखते हुए इस दिवस पर यह परेड आयोजित की गई थी। संयोग से 14 जून को राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प का 79वां जन्‍मदिन भी था।

 

इस फर्जी ख़बर के खुलासे को पाकिस्‍तान की कूटनीतिक असफलता के रूप में देखा जा रहा है।