सियोल में अमरीकी दूतावास ने दक्षिण कोरिया में अपने नागरिकों को राष्ट्रपति यून सूक येओल के महाभियोग पर शुक्रवार को आने वाले संवैधानिक न्यायालय के फैसले से पहले बड़ी भीड़ या प्रदर्शनों से बचने की सलाह दी है। शीर्ष न्यायालय 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लागू करने के लिए यूं सूक येओल के महाभियोग पर फैसला सुनाने वाला है। चीन के दूतावास ने संभावित चरम घटनाओं की चेतावनी दी है। दक्षिण कोरिया की पुलिस ने यूं सूक येओल के महाभियोग मामले से पहले सियोल में 14 हजार सैन्य कर्मियों को तैनात किया है।