मई 12, 2025 8:31 अपराह्न

printer

अमरीका और चीन ने एक दूसरे के सामानों पर अगले 90 दिनों के लिए शुल्‍क में बड़ी कटौती करने पर सहमति व्‍यक्‍त की

अमरीका और चीन ने एक दूसरे के सामानों पर अगले 90 दिनों के लिए शुल्‍क में बड़ी कटौती करने पर सहमति व्‍यक्‍त की। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध में कमी आई है और वैश्विक बाजारों में उत्साह है। दोनों देशों के अधिकारियों की स्विट्जरलैंड के जिनेवा में लंबी व्यापार वार्ता के बाद यह सफलता मिली है।

 

संयुक्त बयान के अनुसार, अमरीका बुधवार तक चीनी सामानों पर अपने शुल्‍क को अस्थायी रूप से 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर देगा, जबकि चीन अमरीकी आयात पर शुल्क 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर देगा।

 

    बयान के अनुसार दोनों पक्ष एक स्थायी, दीर्घकालिक और आपसी रूप से लाभकारी आर्थिक और व्यापार संबंधों को महत्व देते हैं। दोनों पक्षों ने आर्थिक और व्यापार संबंधों के बारे में चर्चा जारी रखने के लिए एक प्रणाली स्थापित करने पर भी सहमति व्यक्त की।

 

इसका नेतृत्व चीन के उप प्रधानमंत्री हे लाइफ़ेंग और अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट तथा अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर करेंगे। बातचीत चीन और अमरीका में बारी-बारी से आयोजित की जा सकती हैं। दोनों देशों की सहमति से यह वार्ता किसी तीसरे देश में आयोजित की जा सकती हैं।