दिसम्बर 26, 2025 7:41 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने आईएसआईएस आतंकवादियों के खिलाफ एक शक्तिशाली और घातक हवाई हमला किया: राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि नाइजीरिया सरकार के अनुरोध पर अमरीका ने कल उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में आईएसआईएस आतंकवादियों के खिलाफ एक शक्तिशाली और घातक हवाई हमला किया। ट्रंप का दावा है कि यह गुट इस क्षेत्र में ईसाइयों को निशाना बना रहा था।

अमरीकी सेना के अफ्रीका कमान ने कहा है कि यह हमला उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में अधिकारियों के अनुरोध पर किया गया था और इस हमले में आईएसआईएस के कई आतंकवादी मारे गए।

यह हमला अक्टूबर के अंत में श्री ट्रंप की उस चेतावनी के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि नाइजीरिया में ईसाई धर्म के अस्तित्व को खतरा है और उन्होंने पश्चिम अफ्रीकी देश में सैन्य हस्तक्षेप की धमकी दी थी।