संयुक्त राष्ट्र ने सूडान के अकालग्रस्त जमजम शरणार्थी शिविर पर हुए हमलों में 300 आम लोगों के मारे जाने की खबर पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मानवीय कार्यो के समन्वय अधिकारी ने बताया कि मृतकों में राहत कार्यो से जुडे दस कर्मी भी शामिल थे। यूनीसेफ ने बताया कि इन हमलों में 23 बच्चे मारे गए हैं।
जमजम शरणार्थी शिविर राजधानी दारफर से 15 किलोमीटर दूर है। शरणार्थियों से संबंद्ध अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने बताया कि जमजम शिविर से कम से कम 16 हजार लोग विस्थापित हुए हैं जो पश्चिमी क्षेत्रों की ओर चले गए हैं।
अलफिशर इलाके में निरन्तर हिंसा की घटनाओं और विस्थापित लोगों के बडी संख्या में पहुंचने से मानवीय और सुरक्षा की स्थिति तेजी से बिगड रही है।