केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय, कोलकाता में कल आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रशासन में भारत का प्रगतिशील पथ शीर्षक से एक सम्मेलन का आयोजन करेगा। मंत्रालय ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य तीन नए आपराधिक कानूनों – भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 की विशेषताओं को बातचीत और प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से सामने लाना है।
पिछले वर्ष दिसंबर में राष्ट्रपति से मंजूरी प्राप्त होने के बाद यह कानून अगले महीने की पहली तारीख से लागू होंगे।