मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 11, 2025 9:28 अपराह्न

printer

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन को स्‍वीकृति दीः अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे लाइन को स्‍वीकृति दी है। उन्‍होंने कहा कि यह 4 हजार आठ सौ 19 करोड़ रुपये के निवेश से 240 किलोमीटर का महत्‍वपूर्ण गलियारा है।

 

श्री वैष्‍णव ने कहा कि यह परिवर्तनकारी परियोजना उत्तर और दक्षिण भारत के बीच यात्री और माल ढुलाई संपर्क बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। श्री वैष्‍णव आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ “बेहतर अवसंरचना, बेहतर प्रौद्योगिकी, बेहतर रेलगाडि़यां” विषय पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

 

    श्री वैष्णव ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र से जुड़ी परियोजनाओं के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ रूपए से अधिक की मंजूरी दी गई है। उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास उपनगरीय सेवाओं को बढ़ाने की आधारशिला है।

 

उन्होंने कवच 5.0 के आगामी सुभारम्‍भ की घोषणा की, जो उपनगरीय खंड के लिए तैयार की गई अत्याधुनिक सुरक्षा और सिग्नलिंग प्रणाली है। कवच 5.0 से रेल दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आने की संभावना है।

 

    महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री फडणवीस ने बताया कि मुंबई वन कार्ड शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। यह उपनगरीय रेलगाडि़यों, मेट्रो रेल, मोनोरेल और बेस्ट बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पूरी तरह से एकीकृत कार्ड है।