मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 5, 2025 9:09 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग के साथ सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों का दो दिन का सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न

निर्वाचन आयोग के साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों का दो दिन का सम्मेलन आज नई दिल्ली में संपन्न हो गया। सम्मेलन के दूसरे दिन, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ, प्रमुख सामग्री  की समय पर उपलब्‍धता के लिए प्रत्येक मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत कार्रवाई योग्य बिंदुओं की समीक्षा की।

 

समापन संबोधन में श्री ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों को मौजूदा संवैधानिक और कानूनी ढांचे के अनुसार काम करना चाहिए। सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न हितधारकों की सुविधा के लिए एक अनुकूलित डैशबोर्ड के साथ एकीकृत सूचना प्रौद्योगिकी व्‍यवस्‍था तैयार की जाएगी।

 

सम्मेलन में सूचना प्रौद्योगिकी वास्तुकला, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया सम्‍पर्क बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में विभिन्न पदाधिकारियों की वैधानिक भूमिकाओं सहित आधुनिक चुनाव प्रबंधन के कई प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई।