मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 7:43 अपराह्न | Sensex-Extended

printer

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे-सत्र में भी जारी

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे-सत्र में आज भी जारी रहा। अमरीका में केन्‍द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की इस महीने होने वाली बैठक से पहले अनिश्‍चितताओं के मद्देनज़र आज भी अच्‍छी-खासी बिकवाली की गई। कारोबार के दौरान निफ्टी-50, अंतरदिवसीय कारोबार में 24 हजार 81 के न्‍यूनतम स्‍तर पर आ गया। जबकि, सेंसेक्‍स भी 81 हजार के स्‍तर से नीचे फिसल गया।

    हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स एक हजार 17 अंक यानी एक दशमलव दो-चार प्रतिशत की गिरावट लेकर 81 हजार एक सौ 84 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सेचेंज का निफ्टी-50 में 276 अंक यानी एक दशमलव एक-एक प्रतिशत  की कमी आयी और यह 24 हजार आठ सौ 69 दर्ज हुआ।

    विस्‍तारित बाजार पर ध्‍यान दें तो मझौली कम्‍पनियों का प्रदर्शन सेंसेक्‍स और निफ्टी पैक की तुलना में थोड़ा सा कमजोर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स में लगभग डेढ़ प्रतिशत की गिरावट हुई और बीएसई स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स लगभग एक प्रतिशत घाटे में रहा।