मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

गोविंदाओं के खेल की परम्‍परा सौ वर्ष पुरानी – एकनाथ शिंदे

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि गोविंदाओं के खेल की परम्‍परा सौ वर्ष से चली आ रही है। विश्‍व इस खेल से प्रो-गोविंदा लीग के जरिए परिचित हुआ है। श्री शिंदे ने कल वर्ली में प्रो-गोविंदा लीग पुरस्‍कार वितरण समारोह में यह बात कही। उन्‍होंने गोविंदा उत्‍सव को बचाए रखने के लिए लोगों से इसमें भाग लेने का आग्रह किया। श्री शिंदे ने कहा कि यह खेल आजादी के पहले से खेला जा रहा है। इस खेल को साहसिक खेलों की श्रेणी में शामिल किया गया है। सरकार ने इस वर्ष 75 हजार बीमित गोविंदाओं के लिए बीमा कवरेज की जिम्‍मेदारी ली है। उन्‍होंने यह भी बताया कि इस वर्ष साठ गोविंदाओं को स्‍पेन भेजा जा रहा है। इस वर्ष प्रो-गोविन्‍दा लीग में कुल 32 टीम ने भागीदारी की है। कल इनमें से 16 टीम ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।