जून 1, 2025 8:03 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में पर्यटन विभाग कल से 5 जून तक सतवारी के आमंत्रण में डोगरी खाद्य उत्‍सव का आयोजन कर रहा है

जम्‍मू-कश्‍मीर में पर्यटन विभाग कल से 5 जून तक सतवारी के आमंत्रण में डोगरी खाद्य उत्‍सव का आयोजन कर रहा है। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि इस उत्‍सव में डोगरी फूड विलेज, पारंपरिक मिट्टी के बर्तन, लाइव प्रदर्शन, मेहंदी कला और ऊंट की सवारी का आयोजन किया जाएगा। यह स्‍थानीय संस्‍कृति और खान-पान का एक जीवंत उत्‍सव है।

 

पर्यटन विभाग ने डोगरी खान-पान का स्‍वाद लेने के लिए स्‍थानीय निवासियों और पर्यटकों को आमंत्रित किया है। विभाग ने अद्भुत सांस्‍कृतिक उत्‍सव का आनंद लेने के लिए भी लोगों को आमंत्रित किया है। इस बीच पर्यटन विभाग 4 जून को भदरवाह सांस्‍कृतिक शाम का भी आयोजन कर रहा है।

 

इसमें संगीत, हंसी-ठहाके और सांस्‍कृतिक जीवंतता के साथ स्‍थानीय विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा। स्‍थानीय कलाकार मनमोहक धुनों और प्रदर्शनों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

 

डोडा जिले के मनोरम भदरवाह घाटी में स्‍थानीय निवासियों और पर्यटकों को  इस उत्‍सव वाली शाम में आमंत्रित किया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला