रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता का तीसरा दौर आज तुर्किए के इस्तांबुल में शुरू होगा। ये वार्ता 16 मई और 2 जून को इस्तांबुल में हुई पिछली दो वार्ताओं के बाद होगी। पहले दो दौर की वार्ताओं में कैदियों की अदला-बदली पर सहमति हुई, लेकिन युद्धविराम या व्यापक शांति समझौते की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई।
रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन की तटस्थता, सैन्य गठबंधनों से हटने और कब्ज़े वाले क्षेत्रों पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने की मांग दोहराई है। इस बीच, यूक्रेन ने जबरन तटस्थता को अस्वीकार कर दिया है और नाटो तथा यूरोपीय संघ की सदस्यता हासिल करने के अपने अधिकार पर बल दिया है। यूक्रेन ने घरेलू हथियारों का उत्पादन बढ़ाने और लंबी दूरी की मारक क्षमताएं विकसित करने की योजना की भी घोषणा की है।