अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगस्त 2021 में काबुल हवाई अड्डे पर बमबारी के आरोपी आतंकवादी को पकड़ लिया गया है। उसे अमरीका लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एबी गेट पर हमले के लिए इस्लामिक एस्टेट आतंकवादी जिम्मेदार थे।
इस हमले में अफगानिस्तान से वापसी के दौरान 13 अमरीकी सेना के सदस्यों और कई अन्य लोगों की मौत हो गई थी। कांग्रेस में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में ट्रम्प ने इस कदम को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ अमरीका की नई ताकत का संकेत बताया।