अलास्का में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को होने वाली बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर बल दिया है। ट्रम्प और पुतिन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि किसी प्रकार का शांति समझौता निष्पक्ष होना चाहिए। एक सोशल मीडिया पोस्ट में ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में सक्षम बनाने के लिए विश्वसनीय, दीर्घकालिक आश्वासन की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने आगाह किया की शांति की शर्तों से न सिर्फ यूक्रेन बल्कि यूरोपीय राष्ट्रों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए।
इसके अलावा यूरोपीय नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की योजना का स्वागत किया है। उन्होंने टिकाऊ शांति प्राप्त करने के लिए रूस पर दबाव बनाने और कीव को लगातार समर्थन देन का भी आग्रह किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा कि शांति के बदले यूक्रेन अपनी ज़मीन रूस को समर्पित नहीं करेगा। इसे लेकर फ्रांस, इटली, जर्मनी, पोलैंड, ब्रिटेन और यूरोपीय आयोग ने कल वक्तव्य जारी किया।
यूरोपीय नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने कहा कि यूक्रेन में शांति की राह यूक्रेन के बगैर निश्चित नहीं की जा सकती है। वक्तव्य में कहा गया है कि स्थायी समाधान के लिए सक्रिय कूटनीति, यूक्रेन के लिए निरंतर सैन्य और वित्तीय सहायता तथा प्रतिबंधों के माध्यम से रूस पर निरंतर दबाव के तालमेल की आवश्यकता होगी।