जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के लोरान घाटी में श्री बाबा बूढा अमरनाथ की दस दिन की यात्रा बुधवार सात अगस्त से शुरू होगी। श्रद्धालुओं का पहला जत्था कल भगवती नगर यात्री निवास से पुंछ जिले के लिए रवाना होगा। तीर्थ यात्रा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं। बाबा बूढा अमरनाथ पुलस्ती नदी के किनारे समुद्र तट से 4,600 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। प्राचीन मान्यता और आस्था के अनुसार श्री अमरनाथ यात्रा बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शनों के बिना अधूरी मानी जाती है। स्वामी बूढा अमरनाथ मंदिर पुंछ से 23 किलोमीटर उत्तर-पूर्व राजपुरा मंडी के पीर पंचाल पर्वत श्रेणी में स्थित है। यहां पुलस्ता और गागरी नदी की धाराएं मिलती हैं।