दस दिनों का मैसूर दशहरा उत्सव आज विजयादशमी के अवसर पर भव्य जंबू सवारी या हाथी जुलूस के साथ समाप्त हो गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कुंभ लग्न के दौरान दशहरा हाथी अभिमन्यु पर सात सौ 50 किलोग्राम सोने के हौदे में स्थापित देवी चामुंडेश्वरी पर पुष्पांजलि अर्पित की।