अक्टूबर 12, 2024 9:06 अपराह्न

printer

दस दिनों का मैसूर दशहरा उत्‍सव विजयादशमी के अवसर पर भव्‍य जंबू सवारी के साथ समाप्‍त

दस दिनों का मैसूर दशहरा उत्‍सव आज विजयादशमी के अवसर पर भव्‍य जंबू सवारी या हाथी जुलूस के साथ समाप्‍त हो गया। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने कुंभ लग्‍न के दौरान दशहरा हाथी अभिमन्‍यु पर सात सौ 50 किलोग्राम सोने के हौदे में स्‍थापित देवी चामुंडेश्‍वरी पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।