मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 8, 2024 12:37 अपराह्न | NEET-UG | NTA

printer

नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित कई याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सर्वोच्‍च न्‍यायालय

सर्वोच्‍च न्‍यायालय आज नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इनमें नीट-2024 परीक्षा में अनियमितताओं और कदाचार के आरोप तथा नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

दायर याचिकाओं में नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अलग और स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। इससे पहले, शीर्ष अदालत के समक्ष दायर एक हलफनामे में केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा था कि परीक्षा में अनियमितताओं के किसी भी सबूत के अभाव में परीक्षा दोबारा आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नई परीक्षा से लाखों वास्तविक उम्मीदवार प्रभावित होंगे।