दुर्गा विसर्जन के मौके पर बहराइच में युवक की हत्या और हिंसा के मामले में प्रदेश पुलिस ने आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी नेपाल सीमा से सटे नानपारा इलाके में पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांच आरोपियों के अलावा अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 8:11 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS
दुर्गा विसर्जन के मौके पर बहराइच में युवक की हत्या और हिंसा के मामले में प्रदेश पुलिस ने आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया
