बिहार सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य के सैन्य और केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के शोक संतप्त परिवारों को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज पटना में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।