जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद हुई बर्फबारी से कश्मीर क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन बर्फ से घिरे इलाकों में बचाव अभियान चला रही है। इस बीच, फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। कल दोपहर से भारी बर्फबारी के बाद राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई थी।