मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 24, 2025 6:47 पूर्वाह्न | #sixthInternationalAgriculturalScienceConference #Agriculture

printer

आज से दिल्ली में शुरू होगा छठा अंतरराष्‍ट्रीय कृषि विज्ञान सम्‍मेलन

छठा अंतरराष्‍ट्रीय कृषि विज्ञान सम्‍मेलन आज नई दिल्‍ली में शुरू होगा। कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिहं चौहान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। तीन दिन के इस कार्यक्रम में पूर्ण सत्र, विषयगत संगो‍ष्‍ठी, मुख्य व्‍याख्‍यान, पोस्‍टर प्रस्‍तुति, प्रदर्शनी तथा युवा वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों की बैठक आयोजित होगी। कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने बताया कि सम्‍मेलन में एक हजार से अधिक वैश्विक प्रतिनिधि शामिल होंगे और यह विश्‍व स्‍तरीय वैज्ञानिक विचार-विमर्श का प्रभावी मंच बनेगा।

 

सम्‍मेलन में कृषि विश्‍वविद्यालयों के कुलपति, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप-महानिदेशक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और प्रमुख कृषि व्‍ययसाय नवाचारियों सहित विभिन्‍न अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों के भाग लेने की आशा है। इस वर्ष सम्‍मेलन की थीम है – स्‍मार्ट कृषि खाद्य प्रणालियों के लिए नई कृषि विज्ञान परिकल्‍पना। इसके तहत भविष्‍य के अनुकूल अधिक उत्‍पादक, जलवायु समायोजी, पर्यावरण अनुकूल और पोषण संवर्धक कृषि प्रणालियां स्‍थापित करने पर बल दिया जाएगा।