राजस्थान की राजधानी जयपुर में शाम 4 बजे से लगातार हो रही तेज बारिश से हालात खराब हो गए हैं। शहर के ज्यादातर इलाकों में सड़कों में तीन से चार फ़ीट पानी जमा है, जिसके कारण पूरे शहर में यातायात बाधित है । ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में लोग अभी भी कार्यालयों में फंसे हैं और घर नहीं पहुंच पाए है । शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी पानी भर गया है, जहां कल राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होना है। मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।