सेना प्रमुख जरनल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति स्थिर है लेकिन सामान्य नहीं। नई दिल्ली में आज चाणक्य रक्षा संवाद पर सेना प्रमुख ने कहा कि भारत मई 2020 में सैन्य गतिरोध शुरू होने से पहले अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि इसमें जमीन पर नियंत्रण, बफर जोन और गश्ती के संदर्भ में पहले जो स्थितियां थीं, उन स्थितियों को बहाल करना शामिल होगी। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि जब तक पहले की स्थिति बहाल नहीं हो जाती, तब तक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति संवेदनशील रहेगी। भारत किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Site Admin | अक्टूबर 1, 2024 1:40 अपराह्न
चीन के साथ एलएसी पर स्थिति स्थिर है लेकिन सामान्य नहीं: सेना प्रमुख जरनल उपेन्द्र द्विवेदी
