मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 8:57 अपराह्न

printer

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा चरण मंगलवार से होगा लागू

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में वायु की खराब गुणवत्ता को देखते हुए, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा चरण, ग्रेप 2 कल सुबह आठ बजे से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लागू किया जाएगा।

 

यह निर्णय नई दिल्ली में एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति की बैठक के दौरान लिया गया। समिति ने लोगों से अक्टूबर से जनवरी के दौरान निर्माण और विध्‍वंस गतिविधियों से बचने का आग्रह किया है।

 

    इस चरण में 11 सूत्रीय कार्य योजना पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू होगी जिसमें प्रतिदिन सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। समिति ने एनसीआर में सभी चिन्हित प्रदूषित क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को कम करने के निर्देश दिए हैं।