भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच कल नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे शुरू होगा। सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। कल का मुकाबला बांग्लादेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले रविवार को हुए मैच में भारत ने एक तरफा जीत दर्ज कर बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट लिये थे।
Site Admin | अक्टूबर 8, 2024 7:55 पूर्वाह्न
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 क्रिकेट श्रृंखला का दूसरा मैच कल नई दिल्ली में खेला जाएगा
