दूसरे खेलो इंडिया पैरा खेलों का आयोजन 20 से 27 मार्च को नई दिल्ली में होगा। युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज इसकी घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित करीब एक हजार 230 पैरा खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे।
इनमें से कई पैरा एथलीट 2024 पेरिस पैरालंपिक और चीन के हांगचाउ में 2022 एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता हैं। ये छह स्पर्धाओं पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा निशानेबाजी और पैरा टेबल टेनिस में प्रतिस्पर्धा करेंगे।