कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल ने आज सफलतापूर्वक अपनी यात्रा पूरी कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया। इस दल में कुल 51 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 34 पुरुष, 13 महिलाएं और 4 सपोर्टिंग स्टाफ शामिल हैं। सभी यात्री स्वस्थ और सुरक्षित हैं। यह दल जल्द ही अगले पड़ाव गूंजी पहुंचेगा। इस बीच, कैलाश मानसरोवर यात्रा सुचारु रूप से संचालित हो रही है।
वहीं, कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों ने पिथौरागढ़ में स्थित हाउस ऑफ हिमालयाज आउटलेट्स पर स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों, जड़ी-बूटियों, पारंपरिक अनाजों, हस्तशिल्प और हिमालयी मसालों की खरीददारी की। पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी सहित कई गणमान्य आगंतुकों ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की प्रशंसा की और इसे हिमालय की आत्मा को अनुभव करने का एक माध्यम बताया।
आउटलेट्स संचालकों ने तीर्थयात्रियों को न केवल स्थानीय उत्पादों की जानकारी दी, बल्कि उन्हें ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की वेबसाइट और देशभर में इसके आउटलेट्स से भी अवगत कराया, ताकि यह जुड़ाव केवल पिथौरागढ़ तक ही सीमित न रहे।