मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 14, 2024 9:38 पूर्वाह्न | narendra modi | Prime Minister

printer

विकसित भारत बनाने के अगले 25 वर्षों की यात्रा में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रधानमंत्री

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि मीडिया को सरकार की लोक कल्याणकारी पहलों का बढ़ावा देने में सहयोग करना चाहिए। कल मुंबई में, इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी टावर्स के उद्घाटन समारोह में, उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ पहल की दुनिया भर में सराहना की गई है और मीडिया इसे जन-आंदोलन बनाने में सहयोगी हो सकता है।

 

श्री मोदी ने विकसित भारत बनाने के लिए अगले 25 वर्षों की यात्रा में पत्र-पत्रिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया लोगों को उनकी ताकत के बारे में जागरूक करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया घरानों को दुनिया की दूसरी भाषाओं में भी अपना संस्करण पेश कर भारतीय परिप्रेक्ष्य को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहिए।

 

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार समेत इंडियन न्यूज़पेपर सोसायटी-आईएनएस के अध्यक्ष राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

 

बांद्रा-कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स स्थित आईएनएस सचिवालय में मध्‍यम और बड़े स्‍तर के प्रकाशन समूहों को कार्यालय आवंटित किए गए हैं।