रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारतीय रेलवे ने दो हज़ार किलोमीटर से ज़्यादा रूट पर कवच सिस्टम चालू कर दिया गया है। यात्रियों और ट्रेन संचालन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच शुरू किया गया है।
आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने स्वदेशी रूप से विकसित कवच ट्रेन सुरक्षा प्रणाली को चार हज़ार 154 लोकोमोटिव पर सफलतापूर्वक स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि कवच की प्रगति बहुत तेज़ है और 40 हज़ार से ज़्यादा तकनीशियनों और ऑपरेटरों को पहले ही कवच प्रणाली पर प्रशिक्षित किया जा चुका है।