मध्य प्रदेश में राज्य मंत्रि-परिषद द्वारा कल हर विकास खंड में वृंदावन ग्राम और शहरी इलाकों में गीता भवन खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा मंत्रि-परिषद ने चार हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि की दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। वृंदावन ग्राम योजना में हर विकासखंड से एक ग्राम का चयन किया जाएगा, जिसमें दूध उत्पादन के साथ उद्यानिकी और औषधीय खेती को बढ़ावा देंगे। गोबर आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, गौशाला बनाना, सभी आवासों को सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था, खेल मैदान, लघु वनोपज के संग्रहण को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। वहीँ, गीता भवन सभी नगरीय निकायों में खोले जाएंगे। ये वैचारिक अध्ययन केंद्र के रूप में काम करेंगे और पठन पाठन की सामग्री देने का काम होगा।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 11:19 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश में हर विकास खंड में वृंदावन ग्राम और शहरी इलाकों में गीता भवन खोलने के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति