झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। इस चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और उम्मीदवार 1 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 62 नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये। अब सात सौ 43 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के लिए आठ सौ पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। उम्मीदवार कल तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। पहले चरण के चुनाव में तैंतालीस सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा।
इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों से तलाशी अभियान के दौरान 86 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं।