मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 4:54 अपराह्न

printer

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का काम समाप्त

 
 
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का काम आज समाप्त हो गया। इस चरण में 13 नवंबर को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला से जबकि ऑल झारखण्‍ड स्‍टूडेन्‍ट्स यूनियन (आजसू) पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने छतरपुर सीट से, जबकि गोमिया से झारखण्‍ड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी के रूप में योगेन्द्र प्रसाद महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
 
इस बीच, विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से तलाशी अभियान के दौरान 27 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चौदह प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।