मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 7, 2025 11:24 पूर्वाह्न

printer

राजकीय महाविद्यालयों में 117 अस्थायी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 117 अस्थायी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह नियुक्तियां आउटसोर्स के माध्यम से की जाएंगी और चयन मेरिट व साक्षात्कार के आधार पर होगा। उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के बीच सहमति के बाद रोजगार प्रयाग पोर्टल पर प्राप्त 640 आवेदनों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

उच्च शिक्षा विभाग ने साक्षात्कार की समय सारणी तय कर दी है, जिसके अनुसार 25 जुलाई तक मेरिट सूची जारी कर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की सूचना दी जाएगी। पहली से आठ अगस्त तक साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को ग्यारह अगस्त से महाविद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।

 

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल और इंटर में 10-10 अंक, स्नातक में 20, पीजी डिप्लोमा या एम.ए. योगा में 30 और अनुभव के लिए अधिकतम 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। साक्षात्कार के लिए 50 अंक होंगे।

 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति से छात्र-छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला