सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकरी मार्क ज़करबर्ग के इस दावे को खारिज किया है कि भारत और अधिकांश देशों की सरकारों को कोविड के बाद, 2024 के चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री वैष्णव ने कहा कि श्री ज़करबर्ग की ओर से यह गलत सूचना दिया जाना निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की, चुनाव में तीसरी बार निर्णायक जीत, सुशासन और जनता के भरोसे का प्रमाण है।
श्री वैष्णव ने कहा कि भारत ने कोविड के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन, दो अरब बीस करोड़ मुफ्त टीके और दुनिया भर के देशों को सहायता प्रदान की है।