अक्टूबर 28, 2024 5:32 अपराह्न

printer

दुबई में प्रतिष्ठित ब्‍यूटीवर्ल्‍ड मिडल ईस्‍ट प्रदर्शनी का शुभारम्‍भ हुआ

दुबई में आज प्रतिष्ठित ब्‍यूटीवर्ल्‍ड मिडल ईस्‍ट प्रदर्शनी का शुभारम्‍भ हुआ। भारत की प्रमुख सौन्‍दर्य प्रसाधन कम्‍पनियां प्रदर्शनी में भाग ले रही हैं। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के तहत भारतीय व्‍यापार संवर्द्धन संगठन ने इन कम्‍पनियों की भागीदारी सुनिश्चित की है। इसका उद्देश्‍य वैश्विक सौन्‍दर्य प्रसाधन बाजार में भारत के बढते महत्‍व को रेखांकित करना है। प्रदर्शनी में भारतीय पैविलियन का उद्घाटन दुबई में भारतीय महावाणिज्‍य दूतावास में आर्थिक, व्‍यापार और वाणिज्‍य दूत श्री बी0 जी0 कृष्‍णन ने किया।

 

तीन दिन की इस प्रदर्शनी में विश्‍व के एक सौ 50 देशों से 70 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इस वर्ष ब्‍यूटीवर्ल्‍ड मिडल ईस्‍ट प्रदर्शनी विश्‍व की प्रमुख परफ्यूम कम्‍पनियों को विशेष मौका दे रही है।